इंडिगो एयरलाइन ने शुक्रवार को घोषणा की है कि वो आने वाले 2 महीनों में 6 नए मार्गों पर दैनिक उड़ानें शुरू करेगी। ये उड़ाने केंद्र दसरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना UDAN के तहत शुरू की जाएंगी। ये उड़ानें प्रयागराज-गोरखपुर, आइजोल-अगरतला और वाराणसी-भुवनेश्वर के लिए होंगी। नागर विमानन मंत्रालय के अनुसार देश में अभी उड़ान योजना के अंतर्गत चालू हवाई रुट की संख्या 194 है, ऐसे में इन मार्गों पर उड़ान सेवा शुरू होने के बाद से आंकड़ा 200 के पार पहुंच जाएगा।
इंडिगो ने कहा है कि वह फरवरी अंत तक कोलकाता-गोरखपुर, गोरखपुर-कोलकाता, कोलकाता-पटना, पटना-कोलकाता, गुवाहाटी-कोलकाता, आइजोल-गुवाहाटी, गुवाहाटी-आइजोल, वाराणसी-गुवाहाटी और गुवाहाटी-वाराणसी जैसे मार्गों पर दैनिक उड़ानें शुरू करेगी। हालांकि ये उड़ाने UDAN योजना के तहत नहीं रहेगी।
21 अक्टूबर 2016 को हुई थी योजना की शुरूआत
केंद्र सरकार ने हवाई सम्पर्क को प्रोत्साहन देने और हवाई यात्रा को आम जनता के लिए किफायती बनाने के लिए 21 अक्टूबर 2016 को क्षेत्रीय संपर्क योजना - (उड़े देश का आम नागरिक) उड़ान का शुभारंभ किया था।