झारखंड विस चुनाव / मांडर और तमाड़ विधानसभा में मतदान कराने के लिए पोलिंग टीम हुई रवाना

रांची. विधानसभा चुनाव 2019 में दूसरे चरण के मतदान में रांची जिला के दो विधानसभा क्षेत्रों में मतदान 7 दिसंबर को डाले जाएंगे। इसको लेकर शुक्रवार को मोराबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम से दोनों विधानसभा के लिए पोलिंग टीम को रवाना किया गया। इसको लेकर मतदान पदाधिकारी सुबह 7:00 बजे से ही स्टेडियम में जुटने लगे थे। यहां पोलिंग टीम को चुनाव सामग्री और ईवीएम वीवीपट दिया गया। मतदान पदाधिकारियों के साथ पुलिस बल भी अपने अपने संबंधित बूथ पर मतदान कराने के लिए रवाना हुई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी राय महिमापत रे, डीडीसी  अनन्य मित्तल के अलावा मांडर विधानसभा की निर्वाचि पदाधिकारी मीना और तमाड़ के उत्कर्ष गुप्ता मौजूद थे। 
 
निर्वाचन कार्य में बाधा डालने पर तुरंत गिरफ्तारी 


जिला निर्वाचन पदाधिकारी राय महिमापत रे ने कहा कि रांची जिला प्रशासन हर परिस्थिति में स्वच्छ मतदान कराएगा। किसी भी परिस्थिति में मतदान केन्द्र के 100 मीटर के अंदर किसी भी तरह के हथियार के साथ प्रवेश करने पर तुरंत गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि सिल्ली विधानसभा क्षेत्र से यूपी के पूर्व एमएलसी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। किसी भी परिस्थिति में निर्वाचन कार्य में बाधा डालने पर तुरंत कार्रवाई होगी।


लोगों से वोट करने की अपील की 


जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी मतदाता अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मांडर और तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में वोट डाले जायेंगे। अच्छे वातावरण में वोटिंग हो इसके लिए सारे प्रयास किये जा रहे हैं। क्यू मैनेजमेंट सिस्टम के तहत लोगों को टोकन दिये जायेंगे। सबसे पहले वोट डालने वाले मतदाता को फर्स्ट वोटर सर्टिफिकेट दिया जायेगा। बूथों और कलस्टर पर पोलिंग पार्टियों को किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए पूरी व्यवस्था की गयी है।


आठ पोलिंग पार्टियों को हेलीकाॅप्टर से डिस्पैच किया गया


माड़ विधानसभा के खूंटी जिला स्थित अड़की प्रखंड के बिरबांकी और कोरबा स्थित 8 बूथों के लिए पोलिंग पार्टी को हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया। जबकि  अड़की क्षेत्र के ही 16 बूथों के लिए  पोलिंग पार्टी को गुरुवार को रवाना किया गया। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 5ः30 बजे से सुबह 7:00 बजे तक माॅकपोल किया जायेगा।


मांडर विधानसभा क्षेत्र


कुल बूथ- 429 


भवनों की संख्या- 271


कुल मतदाता- 330482


तमाड़ विधानसभा क्षेत्र
बूथों की संख्या- 303


भवनों की संख्या- 241


कुल मतदाता- 206322