विस चुनाव / झाविमो ने चक्रधरपुर से झामुमो विधायक शशिभूषण सामाड को बनाना अपना प्रत्याशी

रांची. झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) ने रविवार को प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी। झाविमो ने चक्रधरपुर से विधायक शशिभूषण सामाड को अपना उम्मीदवार बनाया है। शशिभूषण  झामुमो द्वारा उनका टिकट काटे जाने पर आज ही झाविमो में शामिल हुए हैं।





























विधानसभा सीटप्रत्याशी
खूंटीदयामनी बारला
चक्रधरपुरशशिभूषण सामाड
सिसईलोहोर मईन उरांव
कोलेबिरादीपक केरकेट्‌टा
जुगलसलाईरामचंद्र पासवान

2014 में 73 सीटों पर झाविमो ने लड़ा था चुनाव
झाविमो ने 2009 झारखंड विस चुनाव में 25 सीटों पर चुनाव लड़ा था। इनमें से 11 सीटें पार्टी के खाते में आई थी। वहीं, झाविमो ने 2014 झारखंड विस चुनाव में 73 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे, जिसमें 8 सीटों पर पार्टी ने जीत दर्ज की थी।